Spread the love

शराब पीकर ड्राईवर करना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार, वाहन सीज

एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चैकिग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन व श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक कार के चालक विरेन्द्र सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी गांव हाट बसुरीशेरा बगवालीपोखर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा को वाहन को तेजी एवं लहराकर चलाते हुए पाया गया, जिसे रोककर चैक किये जाने पर चालक शराब के नशे में पाए जाने पर चालक का मेडिकल कराकर वाहन संख्या UK- 04-TA-5383 को MV ACT की धाराओं में सीज कर  चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


Spread the love