Spread the love

लालकुआं पुलिस ने अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

लालकुआं पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ हुई घटनाक्रम का लिया तत्काल संज्ञान

लालकुआं: गिरीश मिश्रा निवासी दौलिया प्रगति बिहार लालकुआं ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त सूरज व राजेन्द्र पांडे के साथ कार्बन रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। तभी दीवान बिष्ट व दीपक दानू रेटोरेंट में आये व हमे देखकर किसी को फोन करते हुए बाहर को चले गए, शक होने पर हम लोग भी इनके पीछे-पीछे बाहर आये।

देखा बाहर एक आल्टो कार खड़ी थी जिसमे दीपक व दीवान के अतिरिक्त कवींद्र सिंह उपरोक्त भी बैठा था। कवींद्र से पूछा क्या बात हो गई तो उसने अपने कमर में हाथ डालकर एक तमंचा निकाला और हमें बोला आज तुम्हारा गेम बजाना है और इतना कहकर तमंचा गाड़ी के डेश बोर्ड में रख दिया।

हमने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दीवान व दीपक दानू मौका देखकर भाग गए किंतु कवींद्र को हमने मय गाड़ी के पकड़ लिया।  कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुंआ मय एक वाहन संख्या UA04C5238 आल्टो कार के पकड़कर थाने लाए।

पुलिस द्वारा उक्त घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान ले कर गवाहों की मौजूदगी में अल्टो कार की तलाशी लेने पर कार के डेश बोर्ड से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकद्दमा अपराध संख्या 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी इंद्रानगर प्रथम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।


Spread the love