Spread the love

अधिशासी अभियंता की स्थाई नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में राजकीय ठेकेदार संघ ने की बागेश्वर में बैठक

राजकीय ठेकेदार संघ बागेश्वर द्वारा लोक निर्माण विभाग में अधिशाषी अभियंता की स्थाई नियुक्त किये जाने, सहायक अभियंता अवर अभियंता के रिक्त पद भरे जाने के सम्बन्ध में समस्याओं को लेकर आज एक बैठक की हुई, जिसमे ठेकेदारों को हो रही परेशानियों के संबंध में वार्ता की गयी।

उन्होंने कहा की अधिशाषी अभियंता का पद यहां रिक्त है कपकोट से के अधिशाषी अभियंता अस्थाई तौर पर आ रहे है उनके द्वारा उनका पेमेंट भी नही किया जा रहा है उनके द्वारा सिर्फ बिभागी पेपरों पर ही सिग्नेचर और काम किया जा रहा है। उन्होंने कहां की तीन दिन के भीतर अगर जल्द उनकी जो मांगे है उनको नही माना गया तो समस्त ठेकेदार आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर गजेंद्र सिंह ठाकुली,दिनेश चंद,शेर सिंह,आरडी जोशी,आशीष धपोला,नवीन परिहार,दिनेश मेहता,नंदन खेतवाल आदि मौजूद रहे।


Spread the love