Spread the love

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड उच्च न्यायालय में हाईकोर्ट बार एसोशिएसन द्वारा हरेला पर्व

आज उत्तराखंड उच्च न्यायालय में हाईकोर्ट बार एसोशिएसन द्वारा हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर बार के अध्यक्ष श्री डीसीएस रावत जी की अध्यक्षता एवं महासचिव श्री सौरभ अधिकारी के संचालन में एक विचारगोष्टी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक संजय भट्ट एवं सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्रपाल, अधिवक्ता संजय भट्ट, डीके जोशी, एमसी पंत, ललित वेलवाल, सैय्यद नदीम खुर्शीद (मून), प्रभाकर जोशी, जय बर्धन कांडपाल ने अपने अपने विचार रखे, वक्ताओं ने हरेले पर्व के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर विस्तार से विचार रखे और कहा कि हमारे पूर्वजों के पर्यावरण के प्रति ज्ञान के कारण ही यह पर्वा मनाया जाता है क्योंकि आज के दिन लगाए गये पौधे सजहजा से वृक्ष बन जाते हैं और भूकटाव, जल संचय तथा पर्याप्त आक्सीजन प्राप्त हो जाता है, इसलिए हरेले को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाये जाने की मांग की गयी और इस हेतु पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी जी के दिये गयेवक्तव्य का भी जिक्र किया गया तथा एक प्रस्ताव प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को भजने का भी निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष रावत जी ने समापन भाषण में विगत बर्ष की भांति ही इस बर्ष भी सैंकडों पेड लगाने का आह्वान किया गया, संक्रांति के महत्व को सौरमंडल के घटनाक्रम से जोडते हुए रितु परिवर्तन, दिन रात का बडा छोटा होना आदि विषय कर भी विस्तार से विचार रखे गये. कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित गुगलानी, वरिष्ठ सदस्य भुवनेश जोशी, महिला उपाधक्ष शीतल सेलवात, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, कमलेश तिवारी, दीप जोशी, विवेक शुक्ला, डा चंद्रशेखर जोशी, राजेश शर्मा, योगेश पांडे, विजय सिंह पाल आदि लोग मौजूद रहे.


Spread the love