नाबालिग से दुष्कर्म, दोस्त के साथ संबंध बनाने का बना रहा था दबाव, अश्लील फोटो खींच कर आरोपी कर रहा था डेढ़ साल से दुष्कर्म
हल्द्वानी: नाबालिग 17 वर्षीय 12 वीं की छात्रा छात्रा को प्यार के जाल में फंसा कर युवक ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद वह लड़की पर उसके दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मुखानी पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 12 वीं की छात्रा है। स्कूल आने जाने में करीब डेढ़ साल पहले अमित कुमार निवासी लालडांठ से उसकी मुलाकात हुई और अमित ने धीरे-धीरे उससे बात करते हुये उसकी बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उसके घर पर न रहते समय वह उसके घर आने लगा और बेटी से शारीरिक संबंध बना लिए और मौका पाकर उसने बेटी कि अश्लील फोटो भी खीच ली।
पीड़िता की मां के अनुसार फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह डेढ़ साल तक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ समय से मनोज अपने दोस्त लालडांठ निवासी से भी शारीरिक संबंध बनाने के लिये भी दबाव देने लगा। इधर एक रोज लड़की की तबीयत बिगड़ी तो माँ के पूछने पर उसने मनोज द्वारा उत्पीडन किये जाने कि सारी घटना बता दी। बेटी की बाते सुनकर माँ ने मुखानी थाने में उक्त घटना की तहरीर दे दी है। मनोज के साथ-साथ उसके दोस्त पर भी उसकी बेटी को वीडियो कॉल करके परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा हैं। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
