Spread the love

भवाली “कैंची धाम मंदिर” की फर्जी वैबसाइट बनाकर श्रृद्धालुओं को रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने लिया हिरासत में

नैनीताल: भवाली कैंची धाम मंदिर की फर्जी वैबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गयी थी।

उक्त संम्बन्ध में थाना भवाली में वादी मुकदमा श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली द्वारा ने तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी बैवसाईट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे हैं जिसके आधार पर थाना भवाली में दिनांक – 05/07/24 को मु0 FIR NO -43/2024 धारा – 420 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार द्वारा के सुपुर्द की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद मीणा द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता/गम्भीरता को देखते हुए आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल श्री हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गयी और अभियुक्त समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया

होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट/फर्जी फोन कॉल से रहे सावधान! नैनीताल पुलिस की अपील-

आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए पैतरें आजमा कर लोगों की *मेहनत की कमाई पर सेंध लगा रहे हैं। खुद को जागरूक कर ही इनके शातिराना खेल से बचा जा सकता है।

होटल बुक करते समय फर्जी वेबसाइट और फर्जी फोन कॉल पर ध्यान न दें। अधिकारिक साइट से ही होटल बुक करें।

यदि आप साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज एवम cybercrime.gov.in पर मेल करें।


Spread the love