Spread the love

सिन्धी चौराहा से मंगलपड़ाव तक बाये तरफ पेड़ों के लॉपिंग के दौरान डायवर्जन प्लान
22.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर मौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगे।

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा होते हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों । समस्त प्रकार के छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

रोडवेज स्टेशन हल्‌द्वानी से बरेली रोड़ की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू । गिटी बस केयू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुये गौलापुल से अपने गन्तव्य को जायेगे । रोडवेड स्टेशन से बरेली रोड़ को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे को सिन्धी चौराहा से आई टी.आई. एफ.टी.आई तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे ।


Spread the love