Spread the love

ग्राम प्रधान ऋतु जोशी ने श्रम विभाग के साथ मिलकर गांव में बाटी टूल किट

हल्द्वानी, फतेहपुर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ऋतु जोशी ने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर 270 से अधिक श्रमिकों और गरीब परिवारों की टुल किट वितरित की। इन टुल किटों में जूते ,हेलमेट, सुरक्षा रस्सी, फावडा ,कुदाल और आवश्यक सामग्री शामिल थी। कार्यक्रम का शुभारंभ
कालाढुगी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान ऋतु जोशी को फूलों की माला पहनाकर किया विकास भगत ने इस अवसर पर ऋतु जोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऋतु जोशी ने महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा आगे रहती हैं।

एक लाभार्थी ने कहा, “इस सहायता के लिए हम ग्राम प्रधान और श्रम विभाग के आभारी हैं। इस समय में यह टुल किट हमारे लिए बहुत सहायक है।”

ऋतु जोशी ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण समुदायों को आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं और समाज में सहयोग और एकजुटता की भावना को मजबूत करते हैं।


Spread the love