उडखुली मे चला बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
गरुड:- राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह विष्ट ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मा के नाम पर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृहद रूप से बाज, फलियाट , तिमुल, तेज पत्ता, रिंगाल आदि के पौध लगाये।
कार्यक्रम में मंडल प्रभारी डा राजेंद्र परिहार जिला महामंत्री घनश्याम जोशी हरीश रावत डी के जोशी गोपाल किरमोलिया दीपक खुल्बे कमलेश पांडे रोहित कुमार भुबन आर्य कैलाश राम राजू नेगी रमेश जोशी हरीश होलरीया मनोज रावल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहै