Spread the love

कालाढूंगी नयागांव चंदन सिंह में हुआ रामलीला कमेटी की नई कार्यकारणी का गठन

सर्वसहमति से नवीन चंद्र बुडलाकोटि बने अध्यक्ष और सूरज बुडलाकोटि सचिव

रिपोर्टर अशोक कुमार सिंह बोहरा 

कालाढूंगी : ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह में वर्ष 2024 और 25 के श्री राम लीला नाटक मंचन के लिए सिक्स सिगमा होटल के लॉन में नई कमेटी का गठन किया । सर्व सहमति से नबीन चंद्र बुडलाकोटि अध्यक्ष और सूरज बुडलाकोटि सचिव बनाए गए। निवर्तमान अध्यक्ष सोहन लाल कंबोज ने नए अध्यक्ष नबीन चंद्र बुडलाकोटि को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी साथ ही श्री रामलीला नाटक मंचन में पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुवे कमेटी के सभी पूर्व साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री रामलीला कमेटी के वर्ष 2024और 25 के अध्यक्ष नबीन चंद्र ने धन्यवाद भाषण में कहा कि वे समस्त उपस्थित जनों का मुझे श्री रामलीला के मुख्य सेवक के रूप में (अध्यक्ष)चुनने के लिए आभारी हूं और मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करूंगा भगवान श्री राम से गांव और समस्त मानव समाज पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूं ।सचिव सूरज चंद्र बुडलाकोटि ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला के सफल मंचन का भरोसा दिया।
जगदीश चंद्र जोशी ,देवेंद्र सिंह बिष्ट ,देव सामंत ,उमेश यादव , करण बनौला ,कुलबीर कंबोज,वीरेंद्र बनौला ,हिमांशु सिंह ,अंकित पांडे और अशोक सिंह बोहरा  आदि उपस्थित रहे


Spread the love