Spread the love

छात्र/छात्राओं में जागरुकता के लिए बागेश्वर पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बागेश्वर: थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा महाविद्यालय गरुड़ गाग्रीगोल के छात्र/छात्राओं को “छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम” (इंटर्नशीप) Yuva/ MY Bharat Portal एवं नशे के दुष्प्रभावों, महिला अधिकारों एवं अन्य आवश्यक जानकारी देकर किया जागरुक।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त /बाल अपराध /साइबर जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक: 09.08.2024 को पोर्टल में राजकीय महाविद्यालय गरुड़ गाग्रीगोल के NCC व NSS के छात्र छात्राओ का युवा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया गया था उन छात्र/छात्राओं को उ0नि0 विनीता बिष्ट द्वारा “छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम” (इंटर्नशीप) को Yuva/ MY Bharat Portal के बारे में जानकारी देते हुए नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा हेतु बनाये गये प्रावधानों के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों, यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इसके उपरांत पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।


Spread the love