रामलीला कमेटी नयागांव चंदन सिंह का नया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद हुई प्रथम बैठक
बैठक में आगामी रामलीला मंचन के विषय में हुआ विचार विमर्श
आज नयागांव चंदन सिंह में श्री राम लीला कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक कुलबीर कंबोज के आवास पर श्री रामलीला कमेटी की एक बैठक हुई । जिसमे कमेटी अध्यक्ष नवीन चंद्र बुडलाकोटी ने कमेटी के अन्य सदस्यों की सहमति से ,श्री रामलीला नाटक मंचन के निर्देशन हेतु मूसा बंगर निवासी सुभाष चंद्र पाठक का चयन किया ,श्री रामलीला के अभ्यास के लिए 26अगस्त 2024 (श्री कृष्ण जन्माष्टमी)का दिन निश्चित किया । मुख्य संरक्षक ने गांव के युआओ से अपील की कि अधिक से अधिक युवा रामलीला नाटक के अभ्यास में भाग लें ।
सचिव सूरज चंद्र ने कहा कि रामलीला कमेटी से जितने अधिक लोग जुड़ेंगे उतना ही काम करने का उत्साह बढ़ता है ,हमारे कमेटी में युवा और अनुभवी लोगो का अच्छा तालमेल है ,युवाओं का जोश और अनुभवी जनो का अनुभव श्री रामलीला नाटक मंचन के सफलता में हमेशा सहायक रहा है।
इस दौरान कमेटी के प्रमुख जन उपस्थित रहे सचिव सूरज बुडलाकोटी ,महाप्रबंधक सोहन लाल कंबोज ,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट , देव सिंह सामंत संस्थापक उपसचिव , ब्यवथापक प्रमुख करण बनौला आदि उपस्थित रहे ।

