एक तरफ गाड़ी का एक्सल टूटा, तो दूसरी तरफ मकान के छत पर गिरा पेड़
दोनों घटनाओं में फायर सर्विस रेस्क्यू टीम त्वरित पहुंची घटना स्थल पर
बागेश्वर: आज दिनांक 11/08/2024 को प्रातः ताकुला रोड जोशीगाँव के समीप एक ट्रक वाहन क्षतिग्रस्त हालत में होने एवं बागेश्वर कफल खेत में भुवन पांडे के मकान के छत पर पेड़ गिरने से मकान को खतरा बना है की प्राप्त सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन पर फायर सर्विस रेस्क्यू टीम त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंची,
पहली घटना ताकुला रोड जोशी गांव में एक ट्रक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन चालक सकुशल अवस्था में पाया गया। चालक द्वारा बताया गया कि गाड़ी का एक्सल टूटने से गाड़ी का पहिया क्षतिग्रस्त अवस्था में है ।अन्य किस प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ
तत्पश्चात दूसरी सूचना कफल खेत बागेश्वर में भवन स्वामी भुवन पांडे के मकान के छत पर पेड़ गिरने से मकान पर खतरा बना हुआ था जिसे फायर रेस्क्यू टीम द्वारा वुडन कट्टर से पेड़ को काटा गया और पेड़ को छत से हटाया गया । उक्त दोनों घटना में अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। ।
फायर रेस्क्यू टीम – नवीन चंद्र जोशी, चालक चंद्र राम, केदार सिंह, नीरज सिंह, पूजा, अंजान सुप्याल , हिना।

