Spread the love

नैनीताल जिले में ग्राम पंचायतों का हुआ नवगठन एवं पुनर्गठन, प्रस्ताव मांगे

सचिव पंचायतीराज के निर्देशों के क्रम में विकास खण्डों में ग्राम पंचायतों के नवगठन एवं पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव मांगे गये थे। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जनपद में समस्त विकास खण्डों से कुल 12 प्रस्ताव नवगठन/पुर्नगठन हेतु प्राप्त हुये है।प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विचारोपरान्त ग्राम पंचायतों का नवगठन/पुनर्गठन किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी में ग्राम पंचायत बैडापोखरा में 06 राजस्व ग्राम से पृथक कर ग्राम पंचायत बैडापोखरा को पुनर्गठित एवं ग्राम पंचायत बजवालपुर को नवगठित किया गया है। विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत कालाढूगी बन्दोबस्ती के राजस्व ग्राम कालाढूगी बन्दोबस्ती एवं राजस्व ग्राम छोटी हल्द्वानी नगर पंचायत कालाढूगी में सम्मिलित हो गई है। उन्होेने बताया कि शेष राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत पूरनपुर मे सम्मलित किया गया है इस ग्राम को पूरनपुर नाम से पुनर्गठित किया गया है।

उन्होंने बताया ग्राम चांदनी चौक एवं राजस्व ग्राम झलुवाजाला बन्दोबस्ती को ग्राम पंचायत देवलचौड में सम्मलित कर ग्राम पंचायत देवलचौड को पुनर्गठित किया गया है। विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत दयारामपुर टाण्डा के राजस्व ग्राम लोकमानपुर चोपडा को उदयपुरी चोपडा मे सम्मलित कर दयारामपुर टाण्डा एंव उदयपुरी चोपडा का पुनर्गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह 16 अगस्त 2024 तक जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में अपनी लिखित आपत्ति समयान्तर्गत प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरान्त प्राप्त किसी भी शिकायत पर कोई विचार नही किया जायेगा।


Spread the love