Spread the love

टायरों की चपेट में आने से युवक की मौत

हल्द्वानी। मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र में सिडकुल स्थित कंपनी की बस के नीचे सड़क पर सो रहा युवक टायरों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया कि पांडे गार्डन मंगलपड़ाव निवासी सूरज जोशी (24) पुत्र रघुवीर दो भाइयों में बड़ा था। काफी समय से वह बेरोजगार था। गलत संगत में पड़ने के कारण वह नशा करने लगा था और रात को घर जाने के बजाय वह कई बार सड़क किनारे ही सो जाता था। मंगलवार की रात सूरज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सिडकुल की एक कंपनी की बस के पीछे सो गया।

बुधवार सुबह चालक ने बस को पीछे किया तो टायर युवक के ऊपर चढ़ गया। टायर से गला कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों ने युवक की हत्या की अफवाह उड़ाई जिसे पुलिस ने सिरे से नकार दिया। उधर कोतवाल उमेश मलिक ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से बस का पता लगाया जा रहा है।


Spread the love