Spread the love

मतदाताओं को जागरूक करने पर हुई समूह चर्चा

अर्थ एवं संख्या विभाग नैनीताल की ओर से मतदाताओं की जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के संबंध में समूह–चर्चा की गई। विकास भवन सभागार भीमताल में हुई चर्चा में मौजूद 50 से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण प्रक्रिया,  महत्व, कम मतदान का कारण और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मुकेश सिंह नेगी ने चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चुनाव के बाद एंड लाइन सर्वेक्षण के तहत चयनित मतदान केंद्रों में जागरूकता, दृष्टिकोण और अभ्यास का ज्ञान सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। समूह–चर्चा के लिए राज्य स्तर से नामित अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री गोपाल गुप्ता,  श्री लख्मीचंद मधुरमणि ने मतदाताओं से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उनके सुझाव संकलित किये।

इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय नैनीताल से श्री कमल सिंह मेहरा , श्री हरि शंकर मिश्रा,  श्री सुरेश लाल अपर सांख्यिकी अधिकारी के अलावा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


Spread the love