Spread the love

बागेश्वर न्यूज़:- ताऊ ने नाबालिग भतीजी से जंगल में किया दुष्कर्म! आरोपी फरार

बागेश्वर :- बागेश्वर में भी सात में पढ़ने वाले 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गरुड़ तहसील क्षेत्र के गांव में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया है. दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता का सगा ताऊ है, जो वारदात के बाद से फरार है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन गांव की 13 साल की बच्ची सोमवार को सुबह गाय चराने जंगल गई थी। इसी जंगल में उसका ताऊ भी गाय चराने गया था।  इसी बीच नाबालिग भतीजी को अकेला पाकर ताऊ ने उसके साथ जबरदस्ती की, किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और आपबीती मां को बताई।

भारी बारिश होने के कारण मां अपनी बेटी को सोमवार को हॉस्पिटल नहीं ले जा पाई और न ही राजस्व पुलिस को सूचना दे पाई.  मंगलवार को बेटी को लेकर उसकी मां सीएचसी बैजनाथ पहुंची और उसने पुलिस और तहसील प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता ने बताया कि जिला अस्पताल में हुए मेडिकल जांच में पीड़िता से दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। आरोपी ताऊ के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Spread the love