Spread the love

पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर का अर्दवार्षिक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएँ, संबंधितों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

दिनांक: *03-09-2024* को *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी द्वारा* कोतवाली बागेश्वर का अर्दवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा सुसज्जित गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा निरीक्षण करते हुए-

➡️थाना हाजा के माल खाना, थाना-कार्यालय, आर्म्स- एम्युनेशन, आपदा-उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना-भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया।

 ➡️निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ–सफाई के साथ-साथ थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने, तथा थानों में लम्बे समय से लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

➡️ उपस्थित कर्मचारियों को शस्त्र अभ्यास कराया गया।

➡️ बीट कर्मचारियों को अपनी बीट में जाकर अधिक से अधिक बीट सूचना अंकित कराने एवं वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क बनाये रखने हेतु बताया गया।

➡️ *बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं/अन्य अकहमात के समय पर निस्तारण किये जाने* आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

➡️थाने में आने वाले *फरियादियों/पीडितों की समस्या को सुनते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार करने एवं उनकी समस्या दूर करने हेतु* हर सम्भव प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

*सम्मेलन*

*बाद निरीक्षण के महोदय द्वारा उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं (विभागीय, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी इत्यादि) के बारे में पूछा गया*

➡️बारिश के शीजन को देखते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में आम जनता को जागरूक करने एवं नये कानूनों का प्रचार- प्रसार करने हेतु बताया गया।

➡ उपस्थित सभी को मेहनत लगन व सतर्कतापूर्ण अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कैलाश सिंह नेगी व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love