Spread the love

माननीय  मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुक्रम में तथा माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विद्यालयों में एन्टी ड्रग्स अभियान से छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत

माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुक्रम में तथा माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा उपलब्ध कराये गये माह अगस्त के प्लाॅन ऑफ  एक्शन के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के द्वारा भी एन्टी ड्रग्स अभियान के तहत पूरे जनपद भर में एन्टी ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त के तहत जनपद बागेश्वर के विभिन्न विद्यालयों में एन्टी ड्रग्स अभियान से सम्बन्धित वीडियोंज छात्र-छात्राओं के मध्य दिखाये जा रहे है। उक्त अनुक्रम में राजकीय स्नाात्कोतर महाविद्यालय कपकोट में छात्र-छात्राओं को एन्टी ड्रग्स विषय पर वीडियों दिखाया गया मानस(मादक पदार्थ निषेध आसूचना केन्द्र) पोर्टल के हेल्पलाइन नम्बर 1933 एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर जानकारी दी गयी।


Spread the love