रामनगर के मंदिर में गजब चोरी: भगवान के चरणों में शीश नवा ले गया भगवान के साथ घंटी और लोटा
संस्कारी चोर ने लिया आशीर्वाद लेकिन कलयुग के “भगवान” ने पकड़
रामनगर। कोसी बैराज के पास स्थित टी स्टाल के पास स्थित मंदिर से चोर ने पहले किया दंडवत प्रणाम, उसके बाद पीतल की मूर्ति के साथ ही घंटी और लोटे पर किया हाथ साप
बता दें कि रामनगर में पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ते जा रही है। वहीं ताजा मामला बुधवार को रामनगर के कोसी बैराज के पास स्थित गुप्ता टी स्टाल के पास स्थित बालाजी के छोटे से मंदिर का है जहां एक चोर ने पहले मंदिर में बालाजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद सफाई से मंदिर के अंदर रखी राम दरबार की पीतल की मूर्ति, लोटा, घंटी चुरा लिए लेकिन ऐसा दुस्साहस करने से पहले उसने विधिविधान से मंदिर में प्रवेश किया।
हालाकि यह मंदिर खुले में था लेकिन फिर भी चोर ने बकायदा पहले अपने हाथ पांव धोए और सुरक्षा की दृष्टि से इधर उधर नजर दौड़ाने के बाद भगवान के चरणों में शीश नवाया। उसके बाद चोर ने मन ही मन भगवान से अपने मन की इच्छा कही और मंदिर के अंदर से मूर्ति, लोटा, घंटी एक एक कर अपनी जेब में भर लिए। और रफूचक्कर हो गया।
साफ था कि चोर भगवान के मंदिर में चोरी की मंशा के साथ आया था। लेकिन इसके लिए उसने मंदिर की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा। चोर ने सोचा था कि भगवान कहां कुछ कहने वाले हैं उनका तो आशीर्वाद वाला हाथ उसकी तरफ था। लेकिन कलयुग के भगवान यानी सीसीटीवी की नजर से चोर नहीं बच सका। और उसकी सारी करतूत रिकॉर्ड हो गई।
बृहस्पतिवार सुबह जब मंदिर के बगल में स्थित चाय की दुकान के संचालक अशोक कुमार गुप्ता मंदिर में पूजा पाठ करने आज सुबह जब पूजा करने के लिए आये तो मंदिर से रामदरबार, लौटा, घंटी आदि उन्होंने गायब देखा, उन्होंने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो चोर चोरी करता हुआ नजर आ गया।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त युवक को ढूंढा जा रहा है, उन्होंने बताया कि युवक रामनगर के रेलवे पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
