78 यूके बटालियन एन.सी.सी द्वारा किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर के अतिरिकत वृहत स्वास्थ्य शिविर में दी आभा कार्ड की जानकारी
हल्द्वानी: दिनांक 21 सितंबर 2024 के दिन एम. बी .राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में 78 यूके बटालियन एन.सी.सी द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिस्मे 6 कैडेटो ने रक्तदान किया। इस रखदान शिविर को पुरातन छात्र समिति, 78 यू.के. एन.सी.सी. बटालियन एवं एम.बी.पी.जी कॉलेज द्वारा करवाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 78 यू.के. बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुन्दन शर्मा सेना मेडल ने रिबन कटकर की। इस कार्यक्रम में पुरातन छात्र समिति द्वारा रक्तदान शिविर के अतिरिकत वृहत स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभाग 9 विभाग के डॉक्टर्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से मेडिसिन के डॉक्टर- डॉ. महेश जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ -डॉ. अजय कुमार, मनोरोग विभाग से डॉ. सिद्धार्थ, ऑर्थोलॉजिस्ट- डॉ. हर्षित भाकुनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ- डॉ. जयमाला, पीडिया- डॉ अजय पांडे इत्यादी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में 78 यू.के. बटालियन के छात्र-छत्राओं ने अपनी जांच कराई।
कार्यक्रम के बाद एम. बी .राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट डॉ. विनय चंद्र जोशी द्वारा आभा कार्ड के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी दी गई। इसके साथ ही कैप्टन डॉ. एस.एस.धपोला ने आभा कार्ड बनाने के फायदे और आभा कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. एन.एस. बनकोटी भी उपस्थित थे। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स को सशस्त्र सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही कैडेट्स को एक्सिस बैंक के सदस्यों द्वारा काउंसलिंग दी गई। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के डॉ सी.एस. जोशी, डॉ. संजय खत्री, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. संतोष आर्या, डॉ. नीरज तिवारी आदि उपस्थित थे।
