जनपद पुलिस मानवीय कार्यों हेतु भी रहती है सदैव तत्पर
यातायात पुलिस द्वारा वृद्ध महिला एवं दिव्यांग बच्चे को पहुँचाया उनके गन्तव्य स्थान तक
वृद्ध महिला द्वारा सहायता मिलने पर किया मित्र पुलिस बागेश्वर का धन्यवाद
श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद पुलिस को स्थानीय जनता की पर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनॉक-23/09/2024 को यातायात पुलिस इंटरसेप्टर चैकिंग वाहन में तैनात यातायात अ0उ0नि0 दिनेश सिंह और चालक सूरज पाण्डे को ज़िला अस्पताल बागेश्वर के समीप एक वृद्ध महिला एक दिव्यांग बच्चे को कमर में बांधे काफी परेशानी की हालत में नजर आई। जिस पर यातायात अ0उ0नि0 द्वारा महिला से उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि, मैं अपने पोते (दिव्यांग बच्चा) का आधार कार्ड बनाने आई हूँ और आधार कार्ड बनाने के लिए नगर में जगह जगह आधार कार्ड सेंटर ले जा रही हूँ, परंतु कोई सहायता नहीं मिल रही है साथ ही बताया कि अपने घर से ज़िला मुख्यालय तक आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिस कारण दोनों काफी मायूस थे।
वृद्ध महिला की उक्त समस्या को देखते हुए अ0उ0नि0 व चालक द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला व उनके दिव्यांग पोते को अपने चेकिंग वाहन में बैठाकर विकास भवन में दिव्यांगो के लिए बने आधार कार्ड सेंटर तक पहुचाया गया एवं संबंधितों को उनकी हर संभव मदद करने को बताया गया। वृद्ध महिला ने मित्र पुलिस की इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए खूब आशीर्वाद देकर दिल से आभार व्यक्त किया गया।
