Spread the love

तीन साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, शव बरामद

देवभूमि जन हुंकार समाचार: बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज अन्तर्गत गुलदार ने दादी के साथ आंगन में खेल रही एक बच्ची को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के विभाग से आदमखोर हुए गुलदार को मारने की मांग की है।

ताजी घटना बागेश्वर जनपद के थाना-कांडा क्षेत्र की है जहां धरमघर रेंज अंतर्गत एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में रोष फैला हुआ है।  डीसीआर से प्राप्त सूचना के  अनुसार  थाना-कांडा  क्षेत्र धरमघर रेंज अंतर्गत सानीउडियार के पास ओलानी गांव से एक 3 साल की बच्ची योगिता उप्रेती को गुलदार उठा कर ले गया है।  सूचना प्राप्त होने पर फॉरेस्ट /थाना कांडा की टीम रवाना हो गयी हैl

बच्ची की बॉडी बरामद हो गयी हैl फॉरेस्ट विभाग द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रहीं है।


Spread the love