Spread the love

25 एवं 26 अक्टूबर को होगा बागेश्वर में सरस मार्केट, सरस गैलरी उत्सव का आयोजन

जिले में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं भी विभिन्न उत्पादों के साथ आजीविका संवर्धन कर रही हैं। जनपद में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वंय सहायता समूहों द्वारा सरस केन्द्र, विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट परिसरों में अस्थाई स्टॉल के माध्यम से उत्पादों का विपणन किया जा रहा है।

इसी के तहत गौबर से निर्मित दीये, ताम्र दीये, मोमबत्ती, लाल चांवल, राजमा दाल, स्थानीय सब्जियां, अचार,शहद, घी, दन-कालीन, उडद बड़ी, मसाले, कुटकी, जम्बू समेत दर्जनों उत्पादों को विपणन हेतु उपलब्ध कराया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि स्वंय सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों को विपणन के अवसर प्रदान किए जाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । अगस्त माह से रोस्टर के माध्यम से समूह सदस्यों द्वारा सरस मार्केट, विकास भवन परिसर, जिला कलेक्ट्रेट परिसर, आपूण बाजार, कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली एवं विकासखण्ड परिसरों में नियमित रूप से स्टॉल लगाये जा रहे हैं।

इससे समूह सदस्यों में आजीविका गतिविधियों के लिए क्षमता विकास के साथ—साथ आजीविका में भी वृद्धि हो रही है। अब तक जनपद में 149 स्टॉल लगाये जा चुके हैं जिसमे सदस्यों द्वारा 5.13 लाख रूपये के उत्पादों का विक्रय किया गया है, जबकि 1.69 लाख रूपये का लाभ प्राप्त हुआ है। इस अभियान से लगभग 428 समूह सदस्य लाभान्वित हुए हैं।

उन्होने बताया कि समूह सदस्यों में आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने के लिए 25 एवं 26 अक्टूबर को सरस मार्केट में सरस गैलरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें जनपद भर के स्वंय सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सरस केन्द्र में लग रहे दो दिवसीय उत्सव में प्रतिभाग कर समूह सदस्यों को सहयोग हेतु अपील की है।


Spread the love