Spread the love

नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 2,500 रुपए का ईनामी गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद में ईनामी/ फरार अपराधियों की  गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी में टीम गठित की गई।  गठित पुलिस टीम द्वारा फौ०वाद संख्या–1620/2023, एफ०आई०आर० न० 235/2021 धारा 420 भादवि० से सम्बन्धित स्थाई वारंटी / ईनामी अभियुक्त आबिद खान पुत्र फते मोहम्मद निवासी ग्राम नई थाना विछौर तहसील पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा उम्र 32 वर्ष को आज दिनांक 27/10/24 को सुरागरसी पतारसी कर दबिश देकर नूंह हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध 2,500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

ईनामी अभियुक्त का विवरण

आबिद खान पुत्र फते मोहम्मद निवासी ग्राम नई थाना विछौर तहसील पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा, उम्र 32 वर्ष।

 


Spread the love

You missed