Spread the love

नयागांव में श्री रामलीला नाटक मंचन का प्रसाद वितरण कर समापन

कालाढूंगी:  दिनांक 26अक्टूबर 20240 को रावण मरण और श्री राम जी सीता और लक्ष्मण ,हनुमान जामवंत ,सुग्रीव के साथ अयोध्या लौटने पर , कुलगुरु बशिष्ठ के द्वारा श्री राम का राज तिलक करने के साथ ही 2024 की रामलीला समाप्त हो गई।
बताते चलें कि नयागांव में श्री रामलीला नाटक मंचन का श्री गणेश 16 अक्तूबर 2024 को अध्यक्ष नबीन चन्द्र बुधलाकोटी नो किया 26 अक्टूबर रात एक बजे श्री राम के राजतिलक के साथ 2024 की श्री रामलीला नाटक मंचन समाप्त हुआ । राजतिलक के बाद कमेटी द्वारा उपस्थित सभी रामभक्तो को प्रसाद वितरण किया । इस दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

राम अमन मेहता ,सीता आयुष जोशी ,लक्ष्मण करन बनौला, भरत कृष्ण धामी ,शत्रुघन दिव्य राज सामंत और राम भक्त हनुमान की भूमिका में देवेंद्र सिंह बिष्ट रहे ।


Spread the love

You missed