Spread the love

जिलाधिकारी बागेश्वर – सम्बद्धता एवं गुणवत्ता के साथ योजनाओं को उतारें धरातल पर

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नाबार्ड के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नाबार्ड की परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के विकास कार्यों के लिए संचालित योजनाओं को सम्बद्धता एवं गुणवत्ता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से समय पर गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो को अंजाम देने के निर्देश दिए। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम गिरिश पंत द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति के संबंध में अवगत कराया।
बैठक के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान,ईई ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, जल निगम वीके रवि समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love