रामनगर पुलिस ने 02 अलग अलग मामलों में 01 कुंतल 27 किलोग्राम गांजे के भारी भरकम खेप की बरामद
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत
01 कुंतल 27 किलोग्राम गांजे की भारी भरकम खेप के साथ पति पत्नी के जोड़ी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सफल बनाने के लिए सभी सम्बंधित प्रभारियों को नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दिनांक 22.12.2024 को रामनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत नशा तस्करी का अवैध कारोबार करने वाले 04 अभियुक्तों 03 पुरुष व 01 महिला को 01 कुंतल 27 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम के चौकी मालधन क्षेत्र के ग्राम शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में एक घर में छापेमारी के दौरान बैडरूम में बनी लकड़ी की अलमारी के अन्दर जमीन के नीचे बने कमरे से 08 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 110.45 KG अवैध गांज , 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व 08 पैकेट काले रंग की पन्नियां बरामद कर पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली रामनगर में एफ0 आई0 आर0 नं0 382/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
1- नरेश कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड़ रामनगर नैनीताल तथा
2- श्रीमती कविता पत्नी नरेश कुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
दूसरा प्रकरण
उ0नि0 सुनील धानिक द्वारा मय पुलिस टीम वाहन चैंकिंग के दौरान चौकी पीरुमदारा क्षेत्र में ग्राम थारी गांव से आगे बंजारी को जाने वाले रास्ते पर वाहन संख्या UK06BG–9617 को चैक करने पर वाहन की डिक्की से कुल 17.14 किलोग्राम गांजा बरामद कर उक्त संबंध में कोतवाली रामनगर में एफ0 आई0 आर0 नं0 383/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
1- दिग्विजय सिंह पुत्र सुरेश चौहान निवासी हेमपुर इस्माईल, हिम्मतपुर काशीपुर जिला ऊधम सिंहनगर,
2- नेमपाल यादव पुत्र पान सिंह निवासी ढकिया नं0 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ बताया कि बरामदा गांजे को जनपद अल्मोड़ा के सराईखेत आदि स्थानों से लाकर मुनाफा कमाने के लिए बेचते है। बरामदा गांजे का बाजार मूल्य लगभग 32 लाख रूपये है।
गांजे की भारी मात्रा में बरामदगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये पुरस्कार की घोषणा की गई।