हत्या के प्रयास की साजिश रचने वाले 09 अभियुक्त गिरफ्तार, खून से सना लोहे का फरसा बरामद
एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल – कानून ने दोनों पक्षों को घेरा
दिनांक 13.06.25 को कोतवाली रामनगर क्षेत्र में स्थित शाने ए पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों के बीच भयंकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के सारिम पुत्र असरफ की मृत्यु हो गई। इस मारपीट के संबंध में थाना रामनगर में एफआईआर नं. 216/25 धारा 190/191(2)/191(3)/103 भादवि बनाम सिकन्दर आदि दर्ज की गई। अभियोग से संबंधित अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका था।
दूसरे पक्ष से सिकन्दर पुत्र उस्मान को सिर में गंभीर चोटें आईं। वादी उस्मान पुत्र अब्दुल रशीद, मौहल्ला गुलरघट्टी, रामनगर, जिला नैनीताल की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर नं. 237/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 115, 351(2), 352, बीओएनओएसओ बनाम अविनाश आदि दर्ज की गई, जिसकी जांच थाना व0उ0नि0 यूनुस खान द्वारा की जा रही है।
जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने नगर हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र को विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया ताकि अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। इसी दिशा में, सीओ रामनगर श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
तत्काल कार्यवाही के अंतर्गत, पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की जाँच-पड़ताल की गई। इस जांच में मुख्य अभियुक्त अविनाश पुत्र विजय सिंह (निवासी बेडाझाल, रामनगर, जिला नैनीताल) सहित कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए।
बरामद किए गए हथियारों का विवरण:
- 01 अदद लोहे की राड
- 01 अदद लोहे का फरसा
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- अंकित उर्फ छोटू
पुत्र सुभाष सिंह, निवासी बेड़ाझाल, रामनगर, जिला नैनीताल
(हाल निवासी: स्टेडियम के पास, काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर) - सौरभ
पुत्र स्वराज सिंह, निवासी बेड़ाझाल, रामनगर, जिला नैनीताल - पवन सैनी
पुत्र हरविंदर सिंह, (निवासी उपरोक्त) - अविनाश
पुत्र विजय सिंह, (निवासी उपरोक्त) - आशीष शर्मा
पुत्र स्व0 चन्द्रमोहन शर्मा, (निवासी उपरोक्त) - विशाल सैनी
पुत्र श्री प्रेम सिंह, (निवासी उपरोक्त) - योगेन्द्र कुमार उर्फ जौनी
पुत्र ओमप्रकाश, (निवासी उपरोक्त) - मारूफ उर्फ वसीम
पुत्र सलीम अहमद, (निवासी नि0 छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी, रामनगर) - मौ0 शमी उर्फ चैप्सी
पुत्र मौ0 सलीम, उम्र 28 वर्ष, (निवासी नि0 उठपड़ाव खताड़ी, रामनगर, जिला नैनीताल)
इसी प्रकार की तत्काल कार्रवाई से घटना के संबंध में न्याय सुनिश्चित करने हेतु पुलिस की कार्यवाही तेज कर दी गई है। पुलिस संबंधित सभी अभियुक्तों की कड़ी से कड़ी जांच जारी रखते हुए, न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुटी है।
