रुड़की में 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, आरोपी सीसीटीवी में कैद
उत्तराखंड के रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 10वीं की एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। छात्रा बोर्ड परीक्षा देने स्कूल आई थी और एग्जाम के बाद बाहर टेंपो का इंतजार कर रही थी, तभी दो युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर जंगल की ओर ले जाने लगे।
हालांकि, बाइक सवार दो लोगों ने उन युवकों से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि छात्रा की तबीयत खराब है और उसे घर ले जा रहे हैं। लेकिन शक होने पर बाइक सवारों ने छात्रा से उसके घर का मोबाइल नंबर लिया और परिजनों से बात की। इस बीच आरोपी युवक छात्रा को लेकर फरार हो गए।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए, जिसमें आरोपी युवक छात्रा को ले जाते हुए कैद हो गए। पुलिस अब युवकों की पहचान और छात्रा की तलाश में जुटी हुई है। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आस-पास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
