Spread the love

हल्द्वानी: सदर बाजार चौराहे पर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

हल्द्वानी के सदर बाजार चौराहा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद एक ठेले वाले और ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, और फिर स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि, इस घटना के बावजूद मंगल पड़ाव पुलिस को इस मामले में ध्यान देना चाहिए  कि इससे पहले भी बाजार क्षेत्र में ठेले वालों और व्यापारियों के बीच इसी तरह के विवाद हो चुके हैं। अब एक बार फिर से ऐसी घटना सामने आने के बाद, बाजार क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।


Spread the love