Spread the love

हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में 18 सिलेंडर जब्त

हल्द्वानी, 15 अप्रैल – महिला सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों पर मंगलवार सायं हल्द्वानी नगर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, और पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी में बनभूलपूरा क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले प्रतिष्ठान का खुलासा हुआ।

प्रशासनिक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बनभूलपूरा क्षेत्र में घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित एलपीजी सिलेंडरों का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान से 18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए।

अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार की गतिविधियां न केवल जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं बल्कि यह आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध भी है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा, अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। इस तरह की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें, तो प्रशासन समय पर कार्रवाई कर सकता है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस छापेमारी में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, राजस्व उप निरीक्षक नीरज चौहान, नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।


Spread the love