ऑपरेशन सेनेटाइज: नैनीताल में 1342 जगहों पर चेकिंग, 354 लोगों का चालान, ₹3.92 लाख का जुर्माना
नैनीताल। जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद श्री नारायण मीणा के निर्देशानुसार 21 अप्रैल को “ऑपरेशन सेनेटाइज” के अंतर्गत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा घर, दुकान, फड़-फेरी, किरायेदार, मजदूर, ठेलेवाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
पुलिस द्वारा कुल 1342 जगहों पर चेकिंग की गई, जिनमें से 76 लोगों का सत्यापन “पहचान ऐप” के माध्यम से किया गया, जबकि 276 लोगों का मैन्युअल सत्यापन हुआ। बिना सत्यापन के किरायेदारों और मजदूरों को रखने के मामलों में कुल 31 मकान मालिकों और ठेकेदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। इसके अतिरिक्त कोर्ट में भेजे गए 23 चालानों के माध्यम से ₹2,30,000 का जुर्माना वसूला गया।
धारा 81 के अंतर्गत 161 लोगों का चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया, वहीं किरायेदार, मकान मालिक एवं फड़-फेरी वालों को मिलाकर कुल 140 चालान किए गए। इस दौरान पुलिस ने कुल ₹3,92,550 का जुर्माना वसूला।
इस अभियान में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद साह, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने के लिए ऐसे सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने मकान मालिकों और ठेकेदारों से अपील की कि वे समय से किरायेदारों और मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
