शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी: युवती और परिजनों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
रिश्ता तय कर युवक के परिवार से वसूले 3.10 लाख, फिर अचानक तोड़ दिया संपर्क; अब पुलिस जांच में जुटी
उधमसिंह नगर, शादी जैसे पवित्र रिश्ते की आड़ में ठगी का एक गंभीर मामला उधमसिंह नगर जनपद में सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस ने एक युवती और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक के पिता की शिकायत के अनुसार, युवती और उसके परिवार ने शादी का झांसा देकर लगभग ₹3.10 लाख रुपये की ठगी की और बाद में रिश्ता तोड़कर परिवार से संपर्क पूरी तरह समाप्त कर दिया।
औरंगाबाद (सिडकुल) निवासी आनंद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उनके पुत्र सुमित सिंह की मुलाकात योगग्राम पतंजलि में एक युवती से हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोनों ने शादी की सहमति जताई। इसके बाद दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से रिश्ता तय हो गया और मेलजोल बढ़ने लगा।
आरोप है कि युवती अक्सर उनके घर आने लगी और इस दौरान शादी की तैयारियों के नाम पर कभी सगाई, तो कभी कपड़े-गहनों और रस्मों के खर्च के बहाने परिवार से कुल ₹3,10,000 रुपये अलग-अलग किश्तों में लिए गए।
शिकायत के अनुसार, कुछ महीनों बाद युवती और उसके परिजनों ने शादी को लेकर टालमटोल शुरू कर दी और अचानक संपर्क बंद कर दिया। जब आनंद सिंह और उनके पुत्र ने विवाह की तिथि तय करने की बात की तो बहानेबाजी शुरू हो गई। अंततः रिश्ता बिना किसी स्पष्ट कारण के तोड़ दिया गया।
जब पीड़ित परिवार ने दिए गए पैसे वापस मांगे, तो युवती के परिजनों की ओर से धमकियां भी दी गईं। इसके बाद मामला न्यायालय में पहुंचा।
कोर्ट में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने सिडकुल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन में पुलिस ने आरोपी युवती और उसके परिजनों के विरुद्ध धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (अमानत में खयानत), और 506 (धमकी देना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
सिडकुल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए बैंक ट्रांजैक्शन, चैट रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल सबूतों को भी केस फाइल में शामिल किया जा रहा है। जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।
