नैनीताल : डी.एस.बी.कॉलेज के छात्रों की फ्रेशर पार्टी में आए छात्र को बाहर से आये युवकों के गुट ने किया गंभीर रूप से घायल
नैनीताल। युवकों के गुट ने फ्रेशर पार्टी में आए एक छात्र को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। रूसी बाईपास में हो रही पार्टी के दौरान हुई घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल के भाई की तरफ से पुलिस में नामजद शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल से लगभग 9 किलोमीटर दूर रूसी बाईपास में डी.एस.बी.कॉलेज के छात्रों की एक फ्रेशर पार्टी चल रही थी। पार्टी में अन्य छात्रों के साथ बी.ए.प्रथम वर्ष का छात्र विशांक भी एन्जॉय कर रहा था। इस बीच पार्टी के बीच रुद्रपुर और आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों ने पहुंचकर कहासुनी और फिर मारपीट शुरू कर दी। रूसी बाईपास में मौजूद दर्जनभर लोगों ने उसपर हमला बोल दिया। हमले में घायल विशांक को नैनीताल के बी.ड़ी.पांडेय अस्पताल लाया गया जहां उसके एक्स-रे और अन्य टैस्ट किये गए। बताया गया कि विशांक के सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की दाई आंख में साइंस बोन में 3 जगह फ्रैक्चर पय्या गया है।
विशांक के भाई ने बताया कि उसे कई लोगों ने मारा जिन्हें चिन्हित कर पुलिस को बता दिया गया है। घायल के भाई सिद्धार्थ ने पीयूष, प्रियांशु, गौरव, अर्जुन आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।