Spread the love

नैनीताल: गांव के युवक ने की 17 वर्षीय युवती के साथ रिजॉर्ट में ले जाकर शर्मनाक घटना, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

नैनीताल: बगड़ गांव के पास एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के 23 वर्षीय कमल सिंह, पुत्र बालम सिंह, निवासी मल्ला बगड़ पर गांव की 17 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन युवती मंदिर गई थी और युवक भी उसके साथ गया। वापसी में युवक ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घर के बजाय एक रिजॉर्ट में ले गया। वहाँ युवक ने युवती से जबरदस्ती करने और रेप का प्रयास किया। किसी तरह लड़की ने अपने अन्य साथी को बुलाया और घर चली गई। उसने अपनी माँ को पूरी घटना बताई। परिवारजन मामले को लेकर थाना कोतवाली मल्लीताल (नैनीताल) पहुंचे, जहाँ से उन्हें बताया गया कि यह मामला राजस्व क्षेत्र का है और वहाँ मामला दर्ज करवाया जाए।

पीड़ित परिजनों ने राजस्व पुलिस को मामले की जानकारी दी। राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कमल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और 28 फरवरी को कोर्ट में बयान दर्ज करवाया जाएगा। युवक की गिरफ्तारी के लिए पटवारी फईमउद्दीन, पटवारी प्रेम गोस्वामी, पूजा सिंह और जया बिष्ट भाकुनी लगातार क्षेत्र में गश्त कर युवक की तलाश में जुटे हैं।


Spread the love