Spread the love

हल्द्वानी में नाबालिग से दुष्कर्म, रेस्टोरेंट संचालक पर आरोप, आरोपी फरार

हल्द्वानी, नैनीताल: नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घृणित कृत्य का आरोप एक रेस्टोरेंट संचालक पर लगा है, जिसने कथित तौर पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता अब छह माह की गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, अल्मोड़ा के शीतलाखेत का मूल निवासी  राहुल कुमार 25 वर्षीय युवक हल्द्वानी में एक रेस्टोरेंट चलाता है। आरोप है कि यह युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता था और उसका यौन शोषण करता था।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब बीते दिन नाबालिग ने पेट दर्द की शिकायत की। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच में पाया कि वह छह माह की गर्भवती है। इसके बाद जब पीड़िता की मां ने उससे पूछताछ की, तो नाबालिग ने रेस्टोरेंट संचालक द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात कही।

मुखानी थाने के एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love