Spread the love

सोशल मीडिया की लत ने बर्बाद की एक और किशोरी,

बहला फुसलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

हल्द्वानी। इंस्टाग्राम पर प्यार करना एक किशोरी को भारी पड़ा, भवाली की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी निवासी एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है, मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

माना की सोशल मीडिया आज के समय की एक बहोत बड़ी ज़रुरत है क्यूंकि ये लोगों को अपने विचार रखने का एक मंच देता है। लेकिन कहते हैं न  हरचीज़ कि आदत  खऱाब होती है ऐसी एक घटना भवाली की रहने वाली किशोरी के साथ नजर आयी है|  भवाली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि शहर के रामपुर रोड निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई इसके बाद युवक ने उसको झांसे में लेकर हल्द्वानी बुलाया, जहां एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा कि आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर दुष्कर्म की अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने के नाम पर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, पीड़ित ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं आरोपी उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी भी दे रहा है, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की विवेचना की, जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

 


Spread the love