Spread the love

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, दिल्ली निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल, 30 जून — एक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने दुष्कर्म और बदनाम करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नैनीताल निवासी युवती ने दिल्ली के रहने वाले एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवती की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कुछ वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दिल्ली निवासी श्याम (काल्पनिक नाम) से पहचान हुई थी। दोस्ती गहराने पर युवक नैनीताल आया और एक होटल में मिलने के दौरान युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी ने उसे दिल्ली बुलाकर बहला-फुसलाकर फिर शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर अश्लील सामग्री पोस्ट की, जिससे उसकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि युवती की शिकायत पर दिल्ली निवासी श्याम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और युवतियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है। पुलिस प्रशासन ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन संपर्कों में सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या शोषण की स्थिति में तुरंत कानून का सहारा लें।


Spread the love