निलंबन के बाद इश्कबाज़ पूर्व थानाध्यक्ष पंतनगर के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने मामले की जांच सौंपी सीओ निहारिका तोमर को
उधम सिंह नगर। पंतनगर थाने पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के निलंबन के बाद अब पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप हैं कि पंतनगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता से अश्लील बातें कर रहा था।
उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी ने पंतनगर क्षेत्र की एक युवती से मोबाइल फोन पर अश्लील बातचीत की थीं. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डांगी को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थीं।
थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज पूरे मामले पर उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिया था. डीजीपी के आदेश के तुरंत बाद उधम सिंह नगर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर मामले की जांच सीओ निहारिका तोमर को सौंप दीं। सीओ निहारिका तोमर (आईपीएस) ने पीड़िता के आरोपों की प्रारम्भिक जांच कर एक अंतरिम आख्या एसएसपी को प्रेषित की गई. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पंतनगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
