Spread the love

 फेरी वाले से सत्यापन के लिए पूछना ग्रामीण को पड़ा भारी, मित्र पुलिस ने ग्रामीण को जमकर पीटा

उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव को बर्खास्त करने की मांग व प्रकरण कि उच्च स्तरीय जांच की मांग 

SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने किया उ0नि0 सादिक हुसैन को लाईन हाजिर

भीमताल। ओखलकांडा ब्लांक में एक ग्रामीण को फेरी वाले से सत्यापन हेतु आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना महंगा पड़ा।

थाना खनस्यू पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव ने ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने  फेरी वाले से रूपए लेकर उसे छोड़ दिया और मनमोहन शर्मा की बेवजह जमकर पिटाई की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक अगर इनको यहां से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो थाने का घेराव होगा।  पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के एक भाई को इतनी बुरी तरह मारा है हो सकता है आगे भी पुलिस वेवजह बाजार मारपीट कर सकती है।

हमारे साथ भी पुलिस वाले मारपीट कर सकते हैं। ग्रामीण ने पुलिस पर बाहरी लोगों को सह देने का आरोप लगाया।

SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने किया उ0नि0 सादिक हुसैन को लाईन हाजिर

वही देर रात खन्स्यु में युवक के साथ कथित रूप से मारपीट के मामले में SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए खन्स्यु थाने में नियुक्त उ0नि0 सादिक हुसैन को लाईन हाजिर कर दिया गया है।

उक्त मामले में एस०पी० क्राइम नैनीताल को जांच सौंप दी गई है।

 

 

 

 


Spread the love