Spread the love

पूर्णागिरि दर्शन से लौट रहे दंपति पर हमला, महिला की बेरहमी से हत्या, पति गंभीर घायल

छह बदमाशों ने लूटपाट के बाद धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस कर रही जांच

काशीपुर/ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति पर कन्थरी मंदिर के पास हथियारबंद बदमाशों ने कातिलाना हमला कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना में बदमाशों ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस व एसओजी की मदद ली जा रही है।

मूल रूप से गांव व्यूली, वजीरगंज (बदायूं) निवासी ओम शरण अपनी पत्नी अमरवती (35 वर्ष) के साथ पूर्णागिरि दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। लौटते समय वे ग्राम मोतीपुरा (आंवला) स्थित ससुराल में कुछ समय रुके थे। परिजनों ने रात में सफर न करने की सलाह दी, लेकिन बच्चों को अकेला छोड़ने की चिंता के चलते वे रात को ही बाइक से घर के लिए रवाना हो गए।

जैसे ही दंपति कन्थरी मंदिर के पास पहुंचे, अचानक छह से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। सभी हमलावर हथियारों से लैस थे। उन्होंने दंपति से नकदी और जेवरात लूटे और विरोध करने पर उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। घायल ओम शरण के मुताबिक, हमलावरों ने उसकी पत्नी के चेहरे और सिर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमले के बाद ओम शरण ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, सर्विलांस यूनिट, फोरेंसिक टीम व एसओजी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हमलावरों की संख्या छह से अधिक बताई जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य और सर्विलांस डेटा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love