गरुड़ में बुजुर्ग महिला से लूटपाट, गहने नोचकर मारने की कोशिश
गरुड़ (बागेश्वर)। शनिवार दोपहर ग्राम सभा लखनी के बंगला तोक डण्डरखाल में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर में अकेली रह रही रेवती देवी के घर एक अज्ञात युवक पानी माँगने के बहाने घुसा और उन पर हमला कर सोने के झुमके, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय एक युवक रेवती देवी के घर पहुंचा और पीने के लिए पानी माँगा। जैसे ही रेवती देवी पानी लाने अंदर गईं, वह युवक भी पीछे-पीछे घर में घुस आया। अंदर पहुंचते ही उसने रेवती देवी पर अचानक हमला कर दिया और उनके कान से सोने के झुमके नोच लिए। विरोध करने पर आरोपी ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह बेहोश हो गईं।
बुजुर्ग महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उनका मोबाइल फोन और घर में रखी करीब 10,000 रुपये नकद भी चोरी कर ली। चूंकि रेवती देवी घर में अकेली थीं, इसलिए तुरंत किसी को इसकी सूचना नहीं मिल पाई। होश में आने के बाद उन्होंने गाँव के लोगों को आपबीती सुनाई।
घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में भय और आक्रोश का माहौल फैल गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।
राजस्व उपनिरीक्षक रेणु भंडारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

