बैजनाथ पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की माला चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है
संवाददाता सीमा खेतवाल
गरुड़ के गागरीगोल निवासी नंदन सिंह सजवान ने 25 अप्रैल, 2025 को बैजनाथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उनकी बुजुर्ग मां के गले से सोने की माला चुरा ले गए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप नगर कोटि ने एफआईआर नंबर 08/2025, धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया।
थानाध्यक्ष कोटि ने मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी महेश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने घटना के खुलासे के लिए 30-40 लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे 12-15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 26 अप्रैल, 2025 को कालिका मंदिर बैजनाथ तिराहे से चोरी की गई सोने की माला बरामद कर ली। पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त ने वादी के घर में काम करने के दौरान मौका पाकर बुजुर्ग महिला की माला चुराई थी और उसे बेचने के लिए माला के कुछ दाने और लॉकेट अलग कर दिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय थापा पुत्र ईश्वर थापा, निवासी टीट बाजार, बैजनाथ बागेश्वर और आकिब उर्फ आमिर पुत्र शमीम अहमद, निवासी टीट बाजार, बैजनाथ बागेश्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की माला के 4 साबुत दाने, 8 टुकड़े और 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय थापा के खिलाफ पहले भी थाना बैजनाथ में एफआईआर नंबर 19/2013, धारा 380/457/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है और वह थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब स्थानीय स्तर पर इन अभियुक्तों को माल बेचने और सहायता करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है।
अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रताप नगर कोटि, उप निरीक्षक महेश चंद्र, कांस्टेबल विवेक भट्ट, कुंवर सिंह, घनश्याम सिंह, नरेंद्र कुमार और शोबन सिंह शामिल थे।
