Spread the love

बनभूलपुरा पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधो की रोकथाम व नशे की ब्रिकी की रोकथाम हेतु सभी थाना/चौकी/SOG प्रभारी को धड़पकड़ की कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा एक अभि0 को 10.01 ग्राम स्मैक के साथ चिराग अली बाबा मजार का परिसर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध थाना में NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-
मिराज पुत्र मौ0 हनीफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ला0 न0 17 वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 45 वर्ष

बरामदगी-
10.01 ग्राम स्मैक

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्नवत है –

1- FIR NO- 62/2023 U/S 380/411 IPC

2- FIR NO- 346/2020 U/S 8/21 NDPS ACT


Spread the love