Spread the love

बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा, 14.75 ग्राम स्मैक बरामद

नैनीताल, 15 मई 2025: नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 14.75 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शाहरुख उर्फ चेटा मलिक (उम्र 27 वर्ष), पुत्र अमीर अहमद, निवासी निकट साबरी मस्जिद, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 14.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसे बड़ी रोड, इन्द्रानगर रोड स्थित दुर्गा मंदिर से करीब 30 मीटर आगे, बाबू की गली के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पर FIR संख्या 130/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह स्मैक की आपूर्ति कहां से प्राप्त करता था और आगे किन-किन लोगों तक पहुंचाता था।


Spread the love