Spread the love

अवैध सट्टा कारोबारियों पर बनभूलपुरा पुलिस ने कसी नकेल, 02 आरोपी गिरफ्तार

बनभूलपुरा: जनपद नैनीताल में अवैध सट्टे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 23 दिसंबर 2024 को क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद की हैं। कुल 2,510 रुपये की राशि और पेन गत्ता सट्टा पर्ची बरामद की गई।

पहला मामला
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के गांधी नगर में, कांस्टेबल लक्ष्मण राम और कांस्टेबल मो. यासीन ने मोनू सागर (34 वर्ष, निवासी गांधी नगर, वार्ड 27, बनभूलपुरा) को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से 1,330 रुपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद हुई। इस मामले में मु.अ.सं. 244/24 धारा 13 जी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दूसरा मामला
दूसरे मामले में, कांस्टेबल विनोद नाथ और कांस्टेबल हरीश रावत ने मो. फरमान (25 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर, हल्द्वानी) को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 1,180 रुपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद हुई। इस मामले में भी मु.अ.सं. 245/24 धारा 13 जी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा इन दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love