Spread the love

हल्द्वानी:  बनभूलपुरा पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत 03 मेडिकल स्टोर्स पर की कार्यवाही, स्टोर्स सीज

22 दिसंबर 2024: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम ने इन्द्रानगर क्षेत्र में स्थित 03 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की।

जांच के दौरान इन स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद हिमालयन मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। इसके अलावा, रजा मेडिकल स्टोर और लाईफ लाईन मेडिकल स्टोर को भी बंद कर दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान टीम ने सुनिश्चित किया कि अवैध रूप से नशीली दवाओं का वितरण रोका जाए, और नशा मुक्ति अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया जाए।


Spread the love