बीडीसी प्रत्याशी सुभाष पर हमले में तीन नामजद और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
शराब बांटने के मामले में एक गिरफ्तार
नैनीताल। पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच ग्राम गहलना के तोक सिरमोडिया में बीडीसी प्रत्याशी पर हुए हमले और चुनाव में प्रलोभन देने के मामलों में राजस्व पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सुभाष कुमार के साथ मारपीट की गई। इस मामले में नीरज मेहरा, चंदन सिंह, बीडीसी प्रत्याशी दीपक सिंह सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(1)(2), 310(1)(2) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजस्व क्षेत्र के पट्टी पटवारी भुवन चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। जांच टीम में कानूनगो हितराम ममगाई, पटवारी फईमउद्दीन, राजेंद्र पडियार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
इसी ग्राम क्षेत्र में एक अन्य घटना में, संतोष कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ कि चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को चोरी-छिपे शराब बांटी जा रही थी। राजस्व पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे सशर्त जमानत प्रदान की है।
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की अराजकता या प्रलोभन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
