Spread the love

ड्रॉप बॉक्स में भुगतान के लिए चेक डालते है तो हो जाये सावधान

चेक बदलने वाला गैंग उत्तराखंड में हो रहा है सक्रिय

रुद्रपुर/हल्द्वानी- रुद्रपुर शहर में फर्जीवाड़े का ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है जहा लोगों की मेहनत की कमाई को चुराने के लिए चोर नये-नये तरकीब निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक गैंग शहर में सक्रिय हो गया है जो पहले तो कैसे भी बैंक में रखे जाने वाले ड्रॉप बॉक्स से चेक निकाल लेते हैं और बाद में चेक में केमिकल लगाकर खाता व धनराशि को बदल कर भुगतान अपने खाते में कर लेते हैं।

सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार रुद्रपुर निवासी एक कारोबारी की पत्नी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले बैंक के ड्रॉप बॉक्स में दो चेक डाले। कुछ दिन बाद जब खाते में लगाये गए चेक का भुगतान नहीं हुआ तो बैंक में जब उसके द्वारा इस सम्बन्ध में पूछा गया तो बैंक द्वारा दी गयी जानकारी मिलते ही चौंकाने वाला मामला सामने आया।

जांच में पाया कि जिस चेक को ड्रॉप बॉक्स में डाला गया था उस चेक से किसी अन्य खाते में करीब छह लाख का भुगतान किया गया है और चेक जो उसके नाम पर भरा था उस पर जो नाम बदल दिया गया था वह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है और उसके नाम से जम्मू में एक खाता खुला है।

इसी खाते में चेक का भुगतान हुआ है। जिसके बाद संबंधित महिला ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि शहर में एक ऐसा गैंग सक्रिय हो गया है। जो बैंक में जाकर ड्राप बॉक्स से चेक निकाल लाता है और बाद में नाम और खाता नंबर बदलकर अपने खाते में भुगतान करा लेते है। बैंक प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

चर्चा है कि मामले को लेकर बैंक प्रबंधन ने आपसी समझौता भी कर लिया है। लेकिन सोचने वाला विषय यह है कि बैंकों में इस प्रकार की लापरवाही आखिर क्यों ? यदि इस प्रकार की आशंका जताई जा रही है कि वास्तव में ड्रॉप बॉक्स गैंग सक्रिय है तो इस पर नकेल कसना क्यों जरुरी नहीं ? ड्रॉप बॉक्स में चेक डालकर खाता धारक की जिम्मेदारी खत्म क्योंकि अब वह बैंक की जिम्मेदारी है ।


Spread the love